देश के इन राज्यों में बर्ड फ्लू हो गया खतरनाक,दिल्ली के इन बड़े पार्को को पब्लिक के लिए किया बंद

देश में इस समय बर्ड फ्लू के का खतरा आतंक मचा रहा है केरल ,मध्य प्रदेश, राजस्थान ,हिमाचल प्रदेश ,गुजरात ,हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। 


वहीं दिल्ली और छत्तीसगढ़ में भी पक्षियों की मरने की खबरों ने सबको चौंका दिया है जिनके नमूने भी जांच के लिए भेजे गए हैं दिल्ली में संजय झील से भी पक्षियों  की मृत्यु की खबरें प्राप्त हुई है परीक्षण के लिए नमूने प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं महाराष्ट्र के मुंबई ,ठाणे, दापोली ,परभणी और बीड जिलों से एआई की पुष्टि के लिए मृतक पक्षियों  के नमूने को भी ले भेजा गया है छत्तीसगढ़ राज्य के बालोद जिले में 8 जनवरी 2021 की रात और 9 जनवरी 2021 की सुबह मुर्गी और जंगली पशुओं की मौत की खबरें आई थी इसलिए राज्य में आपात स्थिति के लिए आरआरटी दलों का गठन कर दिया है और प्रयोगशालाओं के नमूने भी भेज दिए हैं। 



केरल के जिलों में पक्षियों को मारने का अभियान भी पूरा हो गया है हरियाणा और केरल ,हिमाचल प्रदेश के प्रभावित इलाकों में निगरानी के लिए केंद्रीय दल  नियुक्त कर दिए गए हैं केरल महामारी की जांच के लिए केंद्रीय दल मदद में जुटे हुए हैं दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पब्लिक के लिए पार्क के बंद कर दिए गए हैं और पक्षियों की मौत की वजह से यह फैसला लिया गया है। 



दिल्ली के हौज खास पार्क साउथ वेस्ट दिल्ली के द्वारका सेक्टर 9 का पार्क ,पूर्वी दिल्ली की संजय झील और वेस्ट दिल्ली का द्वारका  पार्क पब्लिक के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है वही पशुपालन विभाग ने राज्य और संघ शासित क्षेत्रों के मुख्य सचिवों प्रकार शासकों को भेजे पत्र में इंसानों में बीमारी के बढ़ने की संभावना से बचने का अनुरोध किया है और पक्षी बाजारों, चिड़िया घरो ,पोल्ट्री फार्म के आसपास निगरानी बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bq1RdR

0 comments: