जब कलर ब्लाइंड शख्स ने देखि पहली बार रंगीन दुनिया ,तो देखकर दिया ये रिएक्शन ,यहां देखे वायरल वीडियो

अगर किसी इंसान को कलर ब्लाइंडनेस का शिकार हो तो उसके ऊपर क्या बीतती  है यह उसको ही पता है। 


ऐसे ही एक इंसान मेकिन्ले कलर ब्लाइंड के शिकार हैं मेकिन्ले ने जब पहली बार कलर कलर ब्लाइंड चश्मे पहने तो उन्होंने पहली बार दुनिया को देखा और तो उनका रिएक्शन इन सोशल मीडिया यूजर्स को काफी इमोशनल कर दिया दरअसल कलर ब्लाइंडनेस की वजह से मैं एक दुनिया के रंगों को नहीं देख सकते थे हाल ही मैक के दोस्तों ने उन्हें कलरब्लाइंड ग्लास गिफ्ट किए और रंग भरी दुनिया को देखते ही मेक का जो रिएक्शन आया उसका एक वीडियो इस समय काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 


 कलर ब्लाइंड से एक ऐसी बीमारी है जिसमें किसी भी इंसान के लिए रंगों के बीच अंतर करना मुश्किल होता है इसी वजह से मैक  के दोस्तों ने उसे कलर ब्लाइंड ग्लास गिफ्ट करने का फैसला किया ताकि वह रंग भरी दुनिया को अपनी आंखों से देख सके कलर ब्लाइंड चश्मा पहनने के बाद में मैक  ने कहा कि उनके दोस्तों ने उन्हें इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने को कहा  चश्मा लगाने के बाद जब मैंने दुनिया को देखा तो एकदम हैरान रह गया। 



उन्होंने अपनी तरफ चारों तरफ कई कार , झाड़ियों पड़ोस की कई चीजों को बड़े ध्यान से देखें और यह कहते हैं उनकी आंखों में आंसू आ गए वीडियो शेयर करते हुए मैक  ने कहा कि मेरे पास इतने अच्छे दोस्त कभी नहीं थे जिन्होंने मुझे जीने की हिम्मत दी।


    इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35sVbrz

0 comments: