जब ठंड से बचने के लिए बिल्ली और कुत्ते ने साथ में सेंकी आग ,यहां देखे वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिससे लेकर आपको काफी हैरानी होगी। 



इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक डॉगी और बिल्ली साथ बैठकर आग सेक रहे हैं  डॉगी और बिल्ली का यह प्रेम देखने लायक है वीडियो देखकर लोग भी हैरान है जैसा कि हम जानते हैं कि उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है खासकर जनवरी के महीने में कड़ाके की ठंड पड़ती है इस मौसम में इंसान तो इंसान जानवर भी परेशान हो जाते हैं। 



इस ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते हैं वही जानवर ठंडी से बचने के लिए आग की जुगाड़ में लगे रहते हैं और जब कभी उन्हें मौका मिलता है तो उसका फायदा जरूर उठाते हैं ठंड के के चलते व बेबस और ठंड के  मारे एक डौगी  अपने मालिक के साथ ना रहकर अलाव के पास  बैठा है उसी  जगह पर बिल्ली  भी एक ठंड से ठिठुर रही है  और वह हिम्मत करके  वह भी आग   के पास जाना चाहती  है लेकिन डर से नहीं जाती है तभी उसकी नजर उसने डॉगी पर पड़ती है जो वजह से आग सेक रहा है। 



उस समय बिल्ली  भी उसके पास आकर पास पहुंच जाती है और बिल्ली को देख डॉगी  भी काफी खुश नजर आता है बिल्ली  और डॉगी दोनों बेफिक्र होकर आग सेंकने  लगते हैं इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर की है इसके कैप्शन में लिखा है 'कमाल है क्या जानवरों को हमारे मनोरंजन के लिए  पिंजरों  में रहने की जरूरत है, जानवरों को जंगल में ही रहना चाहिए' इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 31 हजार  बार देखा जा चुका था।  


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2XqHrJv

0 comments: