सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों के वीडियो शेयर होते ही रहते हैं जो लोगों को काफी पसंद आते हैं।
अब एक जंगल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो बाघ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए दिखाई देते हैं जहां एक को जंगल के अंदर जाते हुए देखा जाता है वही दूसरे बाघ को दूर जाते हुए देख सकते हैं लेकिन कुछ ही सेकेंड के अंदर दोनों एक दिशा बदल देता है और दूसरे बाघ पर अटैक कर देता है।
दोनों खड़े होकर पंजे मारने लगे तो गिरा उसकी हार हो गई दोनों बाघों के बीच लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इसे आईपीएस आईएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान ने शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों एक दूसरे को कैसे अटैक कर रहे हैं प्रवीण कासवान ने कैप्शन में लिखा ,'क्लैश ऑफ टाइटंस सिर्फ भारत में 'आप बहुत बेस्ट चीज देखेंगे।
Clash of the titans. Only from India. Best thing you will watch. Received via whatsapp. pic.twitter.com/36qqvhkG5F
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) January 19, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Nnrwdg
0 comments: