कोरोना की वजह से बंद हुयी स्कुल में लोगो ने शुरू की शराब बनाने की फैक्ट्री ,पुलिस ने दबोचा इन लोगो को

कोरोना वायरस की वजह से पिछले 1 साल से स्कूल में बंद है इस बंद बंद पड़ी स्कूलों पर किसी का ध्यान भी नहीं है। 



इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर स्कूल में लोगों ने शराब की फैक्ट्री बना दी यह मामला मध्यप्रदेश के भिंड से आया है यहां पर बंद पड़े मिडिल स्कूल में पुलिस ने शराब की अवैध रूप से चल रही फैक्ट्री को पकड़ा है गांव की  तीन आरोपितों  पर स्कूल में कब्जा कर  शराब  फैक्ट्री संचालित करने का केस दर्ज किया गया है एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह सरकारी मिडिल स्कूल बाहरी इलाके में बना हुआ है और कोरोना की वजह से यह बंद पड़ा है ऐसे में यहां पर शराब माफियाओं ने ताला तोड़कर अवैध शराब बनाने का कारोबार शुरू कर दिया। 



गोरमी  थाना पुलिस ने 26 जनवरी को यहां पर छापामारी करके कार्रवाई की पुलिस जब वहां पर पहुंची आरोपी वहां से भाग चुके थे पुलिस ने वहां से 50 लीटर ओवर प्रूफ ,100 लीटर मसाला शराब, 115 क्वार्टर शराब और 3100 खाली क्वार्टर हिरासत में ले लिए टीआई मनोज राजपूत का कहना है कि आरोपित रवि भदौरिया ,करूं भदौरिया ,गोविंद भदौरिया पर मिडिल स्कूल में अवैध शराब कारोबार करने का एफ आई आर दर्ज किया गया है। 



पुलिस को मंगलवार को छापेमारी के दौरान शराब की बोतलें और क्वार्टर पैक करने की मशीन नहीं मिली थी लेकिन पुलिस ने बुधवार को छापेमारी करके उस मशीन को जप्त कर लिया वही स्कूल के पास से फसल का कचरा खंगाला गया तो उसमें खाली क्वार्टर मिले वहीं इस मामले में जिलाधिकारी हरवंश सिंह तोमर ने सख्ती दिखाते हुए पाठशाला प्रभारी सत्येंद्र सिंह तोमर ,माध्यमिक शिक्षक श्रीकांत त्रिपाठी और प्राथमिक शिक्षक अभिलाख सिंह तोमर को लापरवाही पाए जाने पर तुरंत निलंबित कर दिया। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3onhHsn

0 comments: