पाकिस्तान में शनिवार देर रात अचानक से बिजली चली गई पाकिस्तान की ऊर्जा मंत्रालय ने ट्विटर के जरिए सूचना दी कि पावर ट्रांसमिशन सिस्टम की फ्रीक्वेंसी में अचानक से 50 से0 की गिरावट आने से पूरा देश ब्लैक आउट हो गया।
पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय के मुताबिक यह तकनीकी गड़बड़ी 11:41 बजे हुई बिजली चले जाने की वजह से कई शहर अंधेरे में डूब गए पाकिस्तान में ब्लैक आउट के बाद कराची ,लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर, मुल्तान और रावलपिंडी समेत कई बड़े श ों में अंधेरे हो गए जहां बिजली चले जाने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
We are just testing our new dark mode feature. PS ghabrana nahi hai #blackout pic.twitter.com/hsLetrd5O2
— HυɱαɳႦҽιɳɠ (@human__ly) January 9, 2021
वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में लाइट जाने पर काफी मजाक उड़ा रहा है सोशल मीडिया पर काफी मजेदार शेयर किए गए ब्लैक आउट होने के बाद कुछ ही देर में ट्विटर पर #ब्लेकऑउट करने लगा लोगों ने काफी मजाक बनाया इससे पहले जनवरी 2015 में पाकिस्तान में ब्लैक आउट हुआ था।
Ok so 2021 just started with a blackout.🙂#blackout pic.twitter.com/kNlp3mGdWb
— Alina (@Alina21768528) January 9, 2021
बिजली मंत्री उमर अयूब खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दक्षिणी पाकिस्तान में शनिवार पर स्थानीय समयानुसार 11:41 बजे इंजीनियरिंग फॉल्ट के कारण ब्लैक आउट हो गया जिसने बिजली के सभी उपकरणों को बंद कर दिया।
Since y'all like dark mode so much.#Blackout pic.twitter.com/IGOibmNRyZ
— Z. (@hollow387) January 9, 2021
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2MRjKrQ
0 comments: