पाकिस्तान हुआ ब्लेकऑउट तो ट्विटर ने लोगो पर ऐसे उड़ा दिया मजाक ,यहां देखे काफी मजेदार मिम्स

पाकिस्तान में शनिवार देर रात अचानक से बिजली चली गई पाकिस्तान की ऊर्जा मंत्रालय ने ट्विटर के जरिए सूचना दी कि पावर ट्रांसमिशन सिस्टम की फ्रीक्वेंसी में अचानक से 50 से0  की गिरावट आने से पूरा देश ब्लैक आउट हो गया। 


पाकिस्तान  के ऊर्जा मंत्रालय के मुताबिक यह तकनीकी गड़बड़ी 11:41  बजे हुई बिजली चले जाने की वजह से कई शहर अंधेरे में डूब गए पाकिस्तान में ब्लैक आउट के बाद कराची ,लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर, मुल्तान और रावलपिंडी समेत कई बड़े श ों  में अंधेरे हो गए जहां बिजली चले जाने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में लाइट जाने पर काफी मजाक उड़ा रहा है सोशल मीडिया पर काफी मजेदार शेयर किए गए ब्लैक आउट होने के बाद कुछ ही देर में ट्विटर पर  #ब्लेकऑउट  करने लगा लोगों ने काफी मजाक बनाया इससे पहले जनवरी 2015 में पाकिस्तान में ब्लैक आउट हुआ था।

बिजली मंत्री  उमर अयूब  खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दक्षिणी पाकिस्तान में शनिवार पर स्थानीय समयानुसार 11:41  बजे इंजीनियरिंग फॉल्ट के कारण ब्लैक आउट हो गया जिसने बिजली के सभी उपकरणों को बंद कर दिया। 

 


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2MRjKrQ

0 comments: