ट्रैक्टर परेड के नाम पर जिस तरह से दिल्ली में हंगामा हुआ और तिरंगे का अपमान हुआ उसके बाद से केंद्र सरकार ने कार्रवाई सख्त कार्रवाई शुरू कर दी।
अब किसान संगठन भी बैकफुट पर आ गए हैं किसान नेता वीएम सिंह सहित दो संगठनों ने हिंसा से आहत होकर बुधवार से आंदोलन वापस लेने की घोषणा कर दी है किसान नेता वी एम सिंह ने कहा कि 26 जनवरी को हुई हिंसा से वह काफी आहत है सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान का झंडा हमारी गरिमा। मर्यादा सबकी है उस मर्यादा को अगर किसी ने भंग किया तो भंग करने वाला गलत है और जिन्होंने भंग करने दिया वह भी गलत है परेड में 1 साथी भी शहीद हो गया जो उसे लेकर गया जिसने उसे उकसाया उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि हम किसी ऐसे व्यक्ति के साथ विरोध नहीं बढ़ाए पाए बढ़ाएंगे जिसकी दिशा कुछ और हो और हम अपने यहां पर लोगों कोशहीद होने या मरने के लिए नहीं आए हैं इसलिए राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन इस आंदोलन से खुद को अलग कर रहा है।
वीएम सिंह ने राकेश टिकैत की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया और बताया कहा कि वे सरकार के साथ बातचीत करने वाले किसानों के प्रतिनिधिमंडल में लगातार शामिल रहे इसके बावजूद भी क्या उन्होंने यूपी के गन्ना किसानों या धान उगाने वाले किसानों की एक बार भी बात उठाई हमने यहां से समर्थन देते रहे और वहां पर कोई और नेता बनता रहे यह सही काम नहीं है।
वीएम सिंह ने कहा कि हम यहां पर किसानों को गन्ने गेहूं धान का पूरारेट दिलवाने और एमएससी को लिखित में लागू करवाने की मांग लेकर आए हैं लेकिन आंदोलन गलत ट्रेक पर चला गया ऐसे में यह एक सफल नहीं हो सकता इसलिए उनका संगठन विरोध प्रदर्शन से खुद को अलग कर रहा है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3pq1Bzv
0 comments: