आप जब भी किसी को फोन करते हैं तो फोन में किसकी आवाज सुनना सुनाई देती है इसके बारे में आप जरूर सोच रहे होंगे इसका सीधा जवाब है अमिताभ बच्चन।
मगर अब फोन अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई नहीं देगी बल्कि उनकी जगह एक महिला की आवाज सुनाई देगी आपको बता दें कि यह महिला कौन है यह महिला एक फेमस वॉइस ओवर आर्टिस्ट जसलीन भल्ला हैअब इनकी आवाज में ही आपको नया संदेश सुनने को मिलेगा कोरोना कॉल में काफी कुछ बदला है लेकिन लोगों की कॉलर ट्यून एक जैसी हो गई है किसी को भी फोन करने पर सरकार का ही मैसेज सुनाई देता है।
अब तक आपको अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देती थी लेकिन नया संदेश आप जसलीन भल्ला की आवाज में सुनेंगे वॉइस ओवर आर्टिस्ट जसलीन भल्ला कोरोना वैक्सीन से जुड़ा मैसेज देगी ताकि वे लोगों को सतर्क करेंगी अफवाहों पर ध्यान ना दें और वेक्सिएशन कराएं जो कि कोरोना से बचने के लिए जरूरी है इसके साथ ही वे इस मैसेज में कई और सावधानियां भी सूचित करेंगे जसलीन भल्ला ने कोरोना काल के शुरुआती दिनों में भी इसी तरह की कॉलर ट्यून को आवाज दी थी जिसे बाद में बदला गया और नई आवाज अमिताभ बच्चन की थी।
पुराने वाले मैसेज में कोरोना वायरस के मरीज से भेदभाव ,सावधानियों के बारे में सचेत कर रही थी इस मैसेज की रिकॉर्डिंग के पीछे जसलीनभल्ला ने एक मजेदार किस्सा भी सुनाया उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी उन्हें भी नहीं थी कि उनको आवाज को एक दिन पूरा देश सुनेगा।
जसलीन भल्ला ने कहा कि एक दिन मुझे अचानक इस मैसेज को रिकॉर्ड करने को बोला गया मैंने रिकॉर्ड कर तो दिया लेकिन मुझे इसके इस्तेमाल के बारे में कुछ भी पता नहीं था फिर अचानक एक दिन मेरे दोस्त ,रिश्तेदारों के फोन आने लगे उन्होंने इस बारे में मुझे बताया वॉइस और आर्टिस बनने से पहले जिस निर्मला 1 चैनल में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स थी लेकिन पिछले 10 साल से वह पूरी तरह से वॉइस ओवर आर्टिस्ट है उन्होंने कई एड्स में आवाज दी है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2XHbAEF
0 comments: