संसद भवन की केंटीन खाना हो गया पहले से तिगुना महंगा ,यहां जाने खाने की नई रेट लिस्ट

संसद की कैंटीन में अब सांसदों सहित सभी कर्मचारियों को के लिए खाना अधिक महंगा हो गया है। 



और नई कीमत सूची के तहत अब संसद की कैंटीन में ₹100 की शाकाहारी  थाली और ₹700 की नॉनवेज थालीमिलेगी  हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद की कैंटीन से सब्सिडी खत्म करने की घोषणा की थी। 



लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया था कि संसद की कैंटीन को उत्तर रेलवे के बदले भारतीय पर्यटन विकास निगम चलाएगा लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी कैंटीन जाने वाली सामग्रियों की सूची के अनुसार 27 जनवरी से यहां 58 फूड आइटम परोसे जायेंगे इसमें शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के हैं। 



अब बुफे लंच 700 में मिलेगा और शाकाहारी बिरयानी की कीमत ₹50 है वही चिकन बिरयानी की एक प्लेट की कीमत ₹100 होगी शाकाहारी  भोजन थाली अब ₹100 तथा चिकन करी ₹75 ,मटन बिरयानी 150 रुपए मिलेगी पहले एक प्लेट चिकन करी ₹50 में मिलती थी चिकन बिरयानी ₹65 शाकाहारी  थाली ₹35 और सलाद और चपाती ₹2 में मिलती थी लेकिन अब नई दरों के अनुसार नॉनवेज ₹700 औरवेजेटेरियन  ₹500 और मिनी थाली साकारी ₹50 में मिलेगी। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3ceNV6U

0 comments: