घूमने -फिरने के है शौकीन तो जाए भारत के इन स्वर्ग से सुंदर गाँवो में ,भूल जायेंगे विदेशो की ट्रिप को भी

अगर आप  घूमने -फिरने के शौकीन है और फॉरेन ट्रिप्स  पर जाने के लिए आपके पास कोई खास बजट नहीं है तो आज हम आपके लिए भारत के कुछ ऐसे खूबसूरत गांव के बारे में बताते हैं जिनकी खूबसूरती विदेशों को भी मात देती है एक बार इन गांव में घूमने जरूर जाए। 


1 मलाना ,हिमाचल प्रदेश :टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जाने का शौक रखने वाला किस कोई भी शख्स एक बार हिमाचल प्रदेश के मलाणा गांव जरूर जाएं यहां के निवासियों को एलेग्जेंडर दी ग्रेट का वंशज माना जाता है जो यहां से जुड़े कुछ दिलचस्प बनाता है शांत वातावरण ,प्राकृतिक सौंदर्य और बड़े-बड़े शोर-शराबे से अलग ही ये  गांव आपके जीवन के सबसे यादगार पलों की सौगात दे सकता है। 


2  कसौली ,उत्तराखंड :दिल्ली से करीब 400 किलोमीटर दूर उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में बसा कसौली  गांव बागेश्वर जिले में कोसी और गोमती नदियों के बीच में बसा हुआ है इस गांव की प्रकृति काफी खूबसूरत है घने जंगल और पहाड़ों के बीच बसा ये  गांव पर्यटकों के बीच काफी फेमस है। 



 3 इड्डुक्की  केरल:  इडुक्की केरल के पश्चिमी घाट की सबसे ऊंची जगह है यहां की खूबसूरत जिले वाटरफॉल और घने जंगल ही जगह की खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं इस गांव में आपको पेड़ पौधों की कई प्रजातियां मिलेगी ऐसी शायद आपने पहले कभी नहीं देखी होगी यहां आप कर आप यहां के ट्रेडिशनल फूड का मजा लेना ना भूलें। 



 4 माजुली ,असम :असम में माजुली दुनिया का सबसे बड़ा रिवर आईलैंड है जो ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर स्थित है 400 स्क्वेयर किलोमीटर चौड़ा यह आइलैंड एक शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी है यहां के बारे में खास बात बताई जाती है कि यहां के कुछ मछुआरे किसी दूसरे इंसान की तुलना में अधिक समय तक अपनी सांस को रोक सकते हैं और यहांनौका  की शेर से लेकर कई तरह की खास म्यूजियम भी देखे जा सकते हैं। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3syUBCq

0 comments: