इंसान की किस्मत कब पलट जाए किसी को पता नहीं चलता एक ऐसा ही मामला केरल के कोल्ल्म से आया है।
जहां एक लॉटरी टिकट विक्रेता की किस्मत बदल गई और कुछ ही पलों में करोड़पति बन गया कोल्लम के रहने वाले शराफुद्दीन ए नाम के एक शख्स की लॉटरी नहीं बिकी जिससे वह काफी परेशान हो रहा था लेकिन उसी लॉटरी टिकट ने उसकी किस्मत बदल दी टिकट नहीं बिकने की वजह से सर्फुद्दीन ने टिकट को अपने ही पास रख लिया और इस टिकट से उन्हें केरल सरकार के क्रिसमिस न्यू ईयर बंपर लॉटरी पुरस्कार में ₹120000000 का पुरस्कार दिया।
सर्फुद्दीन पहले सऊदी अरब में नौकरी करते थे लेकिन किसी वजह से उन्हें वापस आना पड़ा है इसके बाद उन्होंने कोल्ल्म में दुकान खोल ली लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनकी हालत काफी खराब हो गई घर चलाने के लिए उन्हें लॉटरी बेचने का काम शुरू किया उनके छह सदस्यों के परिवार का गुजर बसर उसी दुकान से होता है सरफुद्दीन ने कहा कि लॉटरी में मिले पैसों से सबसे पहले वह घर बनाएंगे और लोन चुकाएंगे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Me7wJy
0 comments: