US :बेगुनाह को रखा 28 साल तक मिली जेल की सजा ,अब सरकार देगी हर्जाने के 72 करोड़ रूपये

अमेरिका में एक अश्वेत बेगुनाह व्यक्ति को 28 साल जेल में रखा गया और   और उसे गुनाह की  सजा दी गई जो उसने कभी किया ही नहीं। 


अब सरकार  ने हर्जाने  तौर पर उस व्यक्ति को एकदम  71 . 6 करोड रुपए का मुआवजा दे रही है अमेरिका के फिलाडेल्फिया में हत्या के एक मामले में चेस्टर  हॉलमेन नाम के व्यक्ति को अरेस्ट किया गया था मामले का सच्चाई सामने आई तो उसे 2019 में चेस्टर को जेल से छोड़ दिया गया। 


जांच में पता चला है कि 1991 में प्रमुख गवाह ने झूठ बोलकर उसे फंसा दिया था बाद में चेस्टर ने राज्य सरकार पर गलत सजा देने के लिए केस कर दिया बुधवार को फिलाडेल्फिया प्रशासन ने मुआवजे की राशि का ऐलान किया हालांकि दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते में सरकारी या सरकार के किसी भी कर्मचारी ने गलती नहीं मानी है। 


फिलाडेल्फिया के मेहर जिम केनी ने कहा कि समझौता ठीक है लेकिन किसी की आजादी की कोई कीमत नहीं हो सकती वहीं चेस्टर ने कहा कि 28 साल के बाद आजादी वापस मिलने का अनुभव कड़वा है और सुखद भी , चेस्टर ने कहा कि उनकी तरह काफी लोग तक जेल में बंद रहते हैं और सच्चाई सामने लाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ते है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2X9cYzE

Related Posts:

0 comments: