इन दिनों भारत के लोगों को एक फूल इतना पसंद आ रहा है कि यह काफी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
एक विकिपीडिया प्लेटफॉर्म की फोटो भारत में लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आ गई और इसकी वजह भारत में टिक टॉक पर लगने वाला बैन हो सकता है विकीमीडिया कॉमनस पर विचारधीन छवि को होस्ट किया जाता है जो कि मुफ्त उपयोग की जाने वाली छवियों ,ध्वनियों और अन्य मीडिया का एक ऑनलाइन भंडार है जिसका स्वतंत्र रूप से उपयोग और प्रयोग किया जाता है।
यह एक बैंगनी फूल है जो आमतौर पर उत्तर पूर्व अमेरिका की मैदानी क्षेत्रों में पाया जाता है आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में रोज इस फूल को 90,00000 लोग पसंद कर रहे हैं वही विकिपीडिया में मशीन लर्निंग के निदेशक क्रिष अल्बोन ने मंगलवार को ट्रैफिक में आने वाले इस उछाल बारे में ट्वीट किया।
उन्होंने लिखा ,चल रहे रहस्य के बारे में इस वास्तविक ,लाइव टिकट की जांच करें उन्होंने कहा मीडिया के लिए हमारा डाटा एक डाटा सेंटर के सभी अनुरोधों का 20 परसेंट एक फूल की इस तश्वीर के लिए है अल्बोन ने कहा कि कोई नहीं जानता कि क्यों ,
. वही बैंगनी फूल के रहस्य की जांच कर रहे लोगों ने अनुमान लगाया है कि भारत में टिक-टोक बैन होने की वजह से तैयार किए गए विभिन्न ऐप में से इसका उपयोग किया जा रहा था बाद में अल्बोनने पुष्टि की कि यह ट्रैफिक उछाल भारत के एक लोकप्रिय मोबाइल एप से आ रहा है।
How transparent is Wikimedia?Check out this actual, live ticket about an ongoing mystery. 20% of all requests to one of our data centers for media are for this image of a flower. Nobody knows why.https://t.co/IHrzpKGVbj pic.twitter.com/Cbw6pC9txd— Chris Albon (@chrisalbon) February 8, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3aXd3gb
0 comments: