क्या आप मछली को खाते है बड़े चाव से ,लेकिन अंदर होते है इनके ये खतरनाक पदार्थ ,पहले जान ले कही आपकी मछली भी जहरीली तो नहीं

मछली को प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है और जब से बर्ड फ्लू ने दस्तक दी है तो उससे लोग चिकन की जगह मछली खाने लगे हैं। 



लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो मछली आप खा रहे हो क्या  वो सेहत के लिए फायदेमंद  है हाल ही में स्टडी  हुई है जिसमें बताया गया है कि जिस मछली को हम खाते हैं उसके अंदर कैडमियम जैसे केमिकल होते हैं जो हमारी हेल्थ के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है यह खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करते हैं। 



 ऐसे में अगर आप भी मछली खाते हैं तो सावधान हो जाइए हाल ही में 241 फीस फॉर्म पर  की गई स्टडी में सामने आया है कि जिस मछली को खाते हैं वह काफी अनसेफ है इसमें पता चला है कि इन फार्मो में मिलने वाली मछलियों में खतरनाक केमिकल काफी ज्यादा मात्रा में है खासकर शीशा और केडियम मात्रा काफी अधिक पाई गई। 



ये स्टडी  दक्षिण भारत के फर्म्स पर की गई तमिलनाडु के कई शहरों में मछली का फार्म पानी भी दूषित पाया गया साथ ही बंगाल की मछलियों में भी शीशा काफी ज्यादा मिला था और केडीएम युक्त मछलियां बॉडी सेल्स को नुकसान पहुंचाती है इन मछलियों को फॉर्म में एंटीबायोटिक दवाइयां दी जाती है जो उनके लिए ही नहीं  बल्कि उन्हें खाने वाले इंसान  के लिए भी बिल्कुल सेहतमंद नहीं है। 



2020 में केरल की 2हजार किलो मछलियों को मार दिया गया था यह दूषित थी ओर खाने के लिहाज से खतरनाक थी इसके अलावा दिल्ली में मछलियां भी काफी खतरनाक थी जोइंसानो  के लिए जहरीली ह। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3d7ExSS

Related Posts:

0 comments: