सोशल मीडिया पर छोटी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी मां से रोते हुए कह रही है कि उसे उसे पति के पास जाना है।
इतना सुनकर वहां पर मौजूद सभी औरतें हंस पड़ी ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है जो काफी पसंद किया जा रहा है इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्ची जमीन पर बैठी हुई है और रो रही है जैसे ही उनकी मां ने रोने की वजह पूछी तो कहती हैं कि मुझे मेरे पति के पास जाना है ,मां कहती है कि कौन है तुम्हारे पति जिस पर वो मामा कहती है।
बच्ची का जवाब सुनकर माँ जवाब देती है की मामा की पत्नी तो मामी होती है बच्चों के नहीं होते हैं उसके बाद वह जोर-जोर से रो रो के पति के पास जाने की जिद है।
इस वीडियो के वायरल होते ही लोगो ने भी रिएक्शन देने शुरू कर दिए।
ये बच्चे भी ना... कौन समझाए इनको...@ipsvijrk @ipskabra @Chhattisgarh_36 pic.twitter.com/ssrMxR81rY
— Vijay kumar (@vkvkmarwat) February 11, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Zb78Ph
0 comments: