राकेश टिकैत का एमएसपी को लेकर बड़ा बयान,बोले तीन क्विंटल गेहू के भाव में एक तौला सोना खरीद पाए इतनी हो गेहू की कीमत

किसान आंदोलन का सबसे बड़ा चेहरा बन चुके राकेश टिकैत ने 'एमएसपी 'को लेकर काफी चौंकाने वाला बयान दिया है। 



हाल ही में उन्होंने एक विशेष कार्यक्रम में कहा कि एमएसपी के लिए महेंद्र टिकेत का टिकैत  फार्मूला लागू किया जाए इस फार्मूले के अंतर्गत उन्होंने गेहूं के दाम को सोने के साथ जोड़ दिया और कहा कि जिस गति से सोने की कीमत बढ़ी है उसी दर से गेहूं के दाम भी बढ़ाए जाए। 



राकेश टिकैत  ने कहा कि 3 क्विंटल गेहूं की कीमत 1 तोले सोने के बराबर कर दी जाए 26 जनवरी की घटना के बाद से किसान आंदोलन सिंधु बॉर्डर से अब गाज़ीपुर बॉर्डर पर स्थापित हो गया है जिसके नेता घोषित और अघोषित तौर पर महेंद्रटिकैत  के बेटे राकेश टिकैत है अब ऐसे में एमएसपी को लेकर   उनका दिया गया बयान काफी मायने रखता है। 



उन्होंने कार्यक्रम में बताया कि एमएसपी को लेकर महेंद्र टिकैत का फार्मूला लागू कर दिया जाए 1967 में भारत सरकार ने एमएसपी तय किया था तब गेहूं की कीमत 76 रूपये  प्रति क्विंटल हुआ करती थी जो प्राइमरी स्कूल के अध्यापक थे उनकी सैलरी ₹70 महीना थी अध्यापक 1 महीने की सैलरी से 1 क्विंटल गेहूं नहीं खरीद सकता था। 


हम 1 क्विंटल गेहूं की कीमत से ढाई हजार खरीद ईंटे सकते थे तब ₹30 की एक ईंट आती थीटिकैत  ने कहा कि जब उस समय सोने का भाव ₹200 प्रति तोला था जो 3 क्विंटल गेहूं से खरीदा जा सकता था हमको 3 क्विंटल गेहूँ  के बदले 1 तोले सेना सोना दे दो और उसी हिसाब से कीमती तय की जाए जितनी कीमत और चीजों की बढ़ोतरी सोने  की हुयी  उतनी ही कीमत गेहूं की भी बढ़नी चाहिए। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3tsm7Cb

Related Posts:

0 comments: