देखिये शख्स ने गाय को बिठाया कार में और खुद लटका बाहर ,यहां देखे अब तक का सबसे मजेदार जुगाड़ू वीडियो

सोशल मीडिया पर या वैसे आपने कई बार देखा होगा कि  ट्रक या  ट्रॉली में गाय को बिठाकर  एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाता है। 



लेकिन एक शख्स ने ऐसा कारनामा कर दिया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया यह शख्स का गाय को कार के अंदर बैठा कर ले कर गया वह पीछे लटककर गाय को संभाल रहा था इस वीडियो को देखकर हर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा। 



वीडियो में आप देख सकते हैं कि 7 सीटर कार के पीछे गाय नजर आ रही है वह गर्दन बाहर निकाल कर देख रही है वही  एक शख्स पीछे खड़ा हुआ है और उस गाय को बार-बार संभाल रहा है दूसरी कार में बैठे शख्स ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया। 



कार में आगे लोग बैठे हुए हैं वही पीछे के हिस्से में गायबैठी है वीडियो शेयर करते हुए अवनीश शरण ने कैप्शन  में लिखा है, 'अब तक का सबसे सॉलिड जुगाड़ '


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/30541IQ

Related Posts:

0 comments: