जम्मू कश्मीर में सांबा सेक्टर से पिछले महीने बरामद हुआ' चिपकने वाला बम ' आतंकवाद की नई चरण की शुरुआत की ओर इशारा कर रहा है।
इस बम के मिलने के बाद से ही जम्मू कश्मीर की घाटी में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है और बॉर्डर पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है दरअसल बीएसएफ ने 14 फरवरी को इंटरनेशनल बॉर्डर के पास ड्रोन से गिराई गई हथियारों की एक खेप को जप्त किया था इसमें 6 पिस्तौल 14 आईईडी बरामद हुई थी जिनके अंदर चुंबक लगा हुआ था।
इस तरह के बम का इस्तेमाल गाड़ियों पर चिपकने वाले बम के तौर पर किया जाता है और फिर इसे दूर से ही विस्फोट किया जा सकता है बताया जा रहा है कि ये खेप द रेजिस्टेंस फ़ोर्स के लिए था जो आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है यह निश्चित तौर पर इस तरह की पहलीबरमादगी थी जिसका इस्तेमाल अफगानिस्तान और इराक में होता है।
भारत में इसका इस्तेमाल ईरान के संदिग्ध आतंकवादियों ने फरवरी 2012 में किया था उन्होंने इजरायल के एक राजनयिक की कार चिपका दिया था जिससे उनकी पत्नी जख्मी हो गई थी एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन बमों के मिलने से कश्मीर में चिंता का विषय है और इस तरह से खतरे से निपटने के लिए सुरक्षा बलों के काफिले की आवाजाही पर sop में भी बदलाव की जरूरत है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3e76Y3M
0 comments: