सरकार करने जा रही है फास्टैग को हाइटेक ,अगर जाम लगा तो फ्री होजायेगा आपका फास्टैग ,और भी है कई प्लान

देश में इस समय 'fast teg' अनिवार्य हो गया है रोजाना 95 करोड़  का कलेक्शन फास्टटैग  के जरिए  नोल टाका को पर किया जा रहा है। 



सरकार डिजिटल टोल कनेक्शन के जरिए टोल प्लाजा पर लगने वाले ट्रैफिक जाम को खत्म करना चाहती है और इसमें सरकार को काफी हद तक सफलता भी मिल रही है फिर भी अगर कभी भविष्य में टोल प्लाजा पर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हुई थी सरकार ने इसका भी इंतजाम सोच रखा है। 



इसके लिए सड़क परिवहन मंत्रालय ने एक रियल टाइम ऑनलाइन ट्रेफिक मॉनिटरिंग सिस्टम का ऐप लॉन्च किया है इस ऐप पर आप को टोल नाकों पर हर मिनट की अपडेट मिलती रहेगी वहीं इसके अलावा अगर किसी भी टोल प्लाजा पर फास्टट्रैक लेन पर अगर ट्रैफिक एक तय समय से ज्यादा होता है तो उसे फ्री भी कर दिया जाएगा। 



 इसके लिए तीन कलर कोड सिस्टम होगा जैसे ग्रीन, येलो और रेड जैसे ही टोल प्लाजा पर ट्रैफिक रेड लाइन को पार करेगा फास्टैग फ्री कर दिया जाएगा हालाँकि इसको अभी तक पायलट प्रोजेक्ट के तोर पर टेस्ट किया जा रहा है लोगो को अब कागज दिखाने के लिए ट्रेफिक पुलिस का सामना नहीं करना पड़ेगा RFID के जरिए आपकी गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स स्कैन हो जाएंगे और आपको कहीं रुकने की जरूरत नहीं होगी इससे पुलिस का भी समय बचेगा और यात्रियों का भी। 



सड़क और परिवहन मंत्रालय ने बताया की  फास्टैग लेन में अब वोटिंग पीरियड घट रहा है पहले ये 464 सेकंड का होता था   अब घटकर150 सेकंड का रह गया है यानी फास्टैग जैसे इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम से लोगों को काफी समय बच रहा है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2NJ4fDd

Related Posts:

0 comments: