सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
एक बाइक सवार कोट्रैफिक पुलिसकर्मी ने रोकने के बाद बाइक सवार को जाने को कहा जब बाइक सवार ने बोला कि उसके पास सारे डॉक्युमेंट्स है तो पुलिसकर्मी बोला सब कुछ है तभी रुकेगा चले जाओ इस वीडियो का आईपीएस दीपांशु काबरा ने शेयर किया है और मजेदार केप्शन दिया है।
#SavageKhaakhi... "#अनुभव इसे ही कहते हैं"😂Always have your licence, necessary docs, helmet/seatbelts & masks on.Drive without any worry. pic.twitter.com/A77K8s42si— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 13, 2021
वीडियो में देख सकते हैं कि बीच सड़क पर ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग चल रही थी बाइक सवार को दूर से देखकर महिला पुलिस ने रुकने के लिए कहा रुकने के बाद पुलिसकर्मी ने उसे जाने को कह दिया ,आगे जाकर उसने दूसरे पुलिस में मैंने कहा कि मेरे पास गाड़ी के सारे डॉक्युमेंट है जिसमें पुलिसकर्मी बोला तुम्हारे पास सारे डाक्यूमेंट्स होगी तभी तो रुके हो ,नहीं तो तुम अब तक भाग निकलते ,चले जाओ।
चक दें फटे😆 pic.twitter.com/sGbEe8YZfQ
— Rahul ( Kittu ) Vishu. (@RahulKittuVishu) March 13, 2021
दीपांशु काबरा ने भी विडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ,अनुभवइसे कहते हमेशा अपना लाइसेंस ,आवश्यक डाक्यूमेंट्स ,हेलमेट ,सीट बेल्ट और मास्क लगाए बिना किसी की चिंता के गाड़ी चलाएं ,' आईपीएस ने ये वीडियो 13 मार्च को शेयर किया था इस पर लोगो के भी कमेंट सेक्शन कई रिएक्शन आये है।
Now I got the trick , Confidence se ruk jana hai bas 😉😉
— *ραяαм* (@param9977) March 14, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3vss9nb
0 comments: