टेलीग्राम पर आये गजब के नए फीचर ,इस फीचर में वीडियो कॉल्स में अब 1,000 लोगो को जोड़ सकते है , जानिए बाकि के फीचर के बारे में

telegram ने जून में ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर लॉन्च हुआ था अब कंपनी ने इसे एक्स्पेड कर दिया है इसमें पहले से ज्यादा मेंबर्स जुड़ सकते है इस मेसेजिंग ऐप के लेटेस्ट वर्जन में अब किसी ग्रुप वीडियो कॉल में 1,000 तक लोग जुड़ सकते है

इस फीचर में केवल 30 पर्टीसिपेंट्स ही अपने कैमरे से वीडियो  ब्रॉडकास्ट कर सकते है बाकी के बचे हुए 970 लोग कॉल से जुड़ कर देख सकते है वीडियो और वॉयस कॉल्स में ज्यादा लोगो को जोड़ने से लाइव इवेंट का स्पोर्ट मिलेगा कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है की वो अभी इस संख्या को बढ़ाना चालू रखगी 


इस नए फीचर के साथ टेलीग्राम ने वीडियो मैसेंजिंग फीचर भी अपडेट हुआ है इस अपडेट से यूजर्स वीडियो को हायर रेजोयलूशन में देख सकते है इसमें यूजर्स अब 1 ऑन 1 वीडियो कॉल्स के वक्त अपनी स्क्रीन को साउंड के साथ पोस्ट कर सकते है इन फीचर में यूज़र्स अपने मैसेजे  को 1महीने बाद ऑटो डिलीट होने  के लिए सेट कर सकते है अभी एक दिन या एक हफ्ते के लिए ऑटो डिलीट का ऑप्शन दिया जा रहा था 

टेलीग्राम में अब यूजर्स वीडियो और फोटोज में पतले ब्रश से साथ ड्राइंग कर सकते है इसमें नए फीचर की बात करे तो यूजर्स को इसमें ज्यादा पासवर्ड  रिसेट ऑप्शन और एनिमेटेड  इमोजी दिए जा रहे है और ios यूजर्स को एक इन ऐप कैमरे का भी एक्सेस दिया जा रहा है नए अपडेट के साथ कुछ और फीचर भी मिलेंगे 
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3idyWNa logo-ko-jod-skte-ha-janiye-baki-ke-fichr-ke-bare-me.html

Related Posts:

0 comments: