xiaomi का mi hyper sonic पावर बैंक 50w फ़ास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ भारत में लॉन्च ,जानिए इसके बारे में

mi hyper sonic पावर बैंक भारत में एक क्राउडफंडिंग कैंपेन के साथ लॉन्च हो गया है शाओमी के इस नए पावर  बैंक में 50w फ़ास्ट चार्जिंग स्पोर्ट और थ्री पोर्ट डिजाइन मौजूद है इस पावर बैंक में 45w तक के लेपटॉप भी चार्ज  हो सकते है 

mi हाइपर सोनिक पावर बैंक की प्राइस mi इंडिया स्टोर वेबसाइट पर क्राउडफंडिंग कैंपेन में 3,499 रूपये है इसे सिंगल मेट ब्लेक कलर के ऑप्शन में उपलब्ध किया गया है ग्राहक इसे 15 सितंबर से खरीद सकते है 

यूजर्स केपन को स्पोर्ट कर सकते है और पावर बैंक को डिस्काउंट के बाद 3,499 रूपये में उपलब्ध किया जा रहा है क्राउडफंडिंग कैंपेन खत्म होने के बाद इसकी प्राइस 4,999 रूपये कर दी जाएगी 

mi hypersonic पावर बैंक के फीचर में ये दो usb टाइप 1पोर्ट्स और usb टाइप c पोर्ट मौजूद है इसमें केवल टाइप cपोर्ट ही 50 w चार्जिंग स्पीड के लिए केपेबल है और टाइप a पोर्ट ड्यूल कनेक्शन मोड़ में15w का आउटपुट मिलेगा इस पावर बैंक में 20,000mah की केपेसिटी के साथ लिटियम  पोलोमर बैटरी मौजूद है ये 50w तक के चार्जिंग स्पीड डिलीवर कर सकता है 

mi hyper sonic पावर बैंक लो पावर चार्जिंग मोड़ का स्पोर्ट मौजूद है इसमें ब्लूटूथ हेडसेट ,फिटनेस बेंड्स और स्मार्टवॉच जैसी लो पावर आउटपुट वाली डिवाइसेस की चार्जिंग सेफ्ली कर सकते है mi hyper सोनिक 3 घंटे  और 50 मिनट में चार्ज  होते है इसमें 45w चर्जिंग स्पोर्ट  मौजूद है इस पावर बैंक में 16 लेयर चिप प्रोटेक्शन  बिल्ट इन है इसमें शार्ट प्रोटक्शन जैसे कई तरह के प्रोटक्शन मौजूद है 
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3rJhl2O

Related Posts:

0 comments: