xiaomi का redmi नोट 10 t 5g भारत का लेटेस्ट 5g फोन ,जानिए इसके फीचर और प्राइस के बारे में

redmi note 10 t 5g भारत में लॉन्च हो गया है ये शाओमी की तरफ से भारत का लेटेस्ट 5g फोन है इस फोन की शुरूआती प्राइस 14,000 रूपये से कम है इसमें रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है यूजर्स इस फोन को क्रोमियम व्हाइट,ग्रेफाइट ब्लेक,मेटालिक ब्लू ,और मिंट ग्रीन कलर के ऑप्शन में खरीद सकते है 

redmi नोट 10 t 5g के 4gb +64gb वेरिएंट की प्राइस 13,999 रूपये और 6gb+128gb वेरिएंट की प्राइस15,999 रूपये है यूजर्स इसे एमेजॉन ,शाओमी की ऑफिशियली वेबसाइट,मि होम स्टोर्स और ऑफलाइन  रिटेलर्स पर उपलब्ध  है 

रेडमी नोट10 t  5g के स्पेसिफिकेशन में ये ड्यूल सिम नेनो स्पोर्ट वाला स्मर्टफ़ोने एंड्रॉयड 11 बेस्ट miui 12  पर चलता है उसमे 90hz रिफ्रेश  रेट के साथ 6.5  इंच फूल hd +डिस्प्ले  मौजूद है इसमें ओक्टा कोर मीडिया tak  डीमेंसिटी 700 प्रोसेसर मौजूद है 

फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर में 48mp प्राइमरी कैमरा है और सेल्फी के लिए फ़्रंट में 8mp का कैमरा दिया गया है इसमें 128gb तक स्टोरेज मौजूद है इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड  है इस फोन में 5,000mah की बैटरी और 18w फ़ास्ट चार्जिंग का स्पोर्ट मौजूद है 
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3jbdGqE

Related Posts:

0 comments: