आनंद महिंद्रा ने' पहाड़ पर बने अध्भुत पूल 'की तश्वीर को किया शेयर ,लोग सुंदरता देख हुए मुग्ध

भारत के बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वे अपने ट्विटर हैंडल पर काफी दिलचस्प और इंटरेस्टिंग वीडियो भी शेयर करते रहते है। 



 इस बार उन्होंने काफी खूबसूरत और अद्भुत तस्वीर शेयर की है जिसमें पहाड़ों पर बने एक पुल में शख्स तैराकी करते हुए नजर आ रहा है यह फोटो देखने में काफी खूबसूरत है फोटो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा 'मैंने ऐसा  पहले कभी नहीं देखा अब से यह मेरी ट्रेवल की बकेट लिस्ट में शामिल है '



आपको बता दें यह इस फोटो को कुछ दिनों पहले सिद्धार्थ बकारिया नाम के  शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया था और कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि 'इस नेचुरल स्विमिंग पूल से बेहतर कोई स्विमिंग पूल नहीं है 'जिसे अब  आनंद महिंद्रा ने भी ट्वीट किया है। 



 इस फोटो में फोटो में आप नेचर की अद्भुत सुंदरता देखकर हैरान रह जाएंगे यह फोटो इतनी खूबसूरत है कि हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच सकती है यह फोटो उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के गांव की थी यह धारचूला के    खेला  नाम के गांव की फोटो है जो कि पिछले साल फोटोग्राफर धामी नरेश द्वाराली गई थी।




from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Vkf2Hi

0 comments: