टैक्सी चलाने वाले इंडियन व्यक्ति ने दुबई में जीते 40 करोड़ रूपये ,किस्मत नहीं हो रहा किसी को यकीन

2008 में रंजीत सोमराजन केरल के कोल्ल्म  जिले में अपना घर छोड़कर दुबई गए वहां उन्होंने दुबई टैक्सी और अन्य कंपनियों के लिए काम करके अपना खर्चा निकाला। 



 एक दशक से ज्यादा समय तक मुश्किल समय गुजारने के बाद उनके साथ ऐसा चमत्कार हुआ जिसकी कोई उम्मीद नहीं थी लेकिन श्री सोमराजन आस्थावान व्यक्ति है  जो शनिवार को उन्होंने उनकी जीत के बारे में सुना तो मैं मस्जिद में थे  दुबई  का यह ड्राइवर यह सुनकर बहुत खुश हुआ कि उसकी टिकट को अबू धाबी बिग टिकट में प्रथम पुरस्कार मिला है जो कि भारतीय मुद्रा में 20 मिलियन दिरहम  यानी लगभग ₹40करोड़  थे। 



उन्होंने एक न्यूज़ चैनल को बताया कि श्री सोमराजन  पिछले 3 सालों से जैकपॉट टिकट खरीद रहे थे उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि 1 दिन वह जैकपॉट  जीतेंगे सोमराज  ने कहा कि मैंने हमेशा तीसरे या दूसरे नंबर की उम्मीद की थी Dh 3 मिलियन और Dh 1 मिलियन थे  शनिवार को श्री सोमराजन अपनी पत्नी संजीवनी परेरा और अपने बेटे निरंजन के साथ हट्टा से लौट रहे थे  जब वह ट्रैफिक सिग्नल पर रुके तो दूसरे और तीसरे पुरस्कार की घोषणा हो रही थी। 



श्रीसोमराज  ने कहा मैं आगे बढ़ा और एक सब्जी मंडी के रास्ते में एक मस्जिद देखी मैंने सिर्फ सर्वशक्तिमान से कहा कि मैं फिर से चूक गया लेकिन जब मैं गाड़ी से सब्जी मंडी जा रहा था तो मेरे दिमाग में कुछ हलचल मच गई और मैं मस्जिद लौट आया और मानो या ना मानो मेरी टिकट नंबर पर कॉल किया गया था मेरा 8 साल का बेटा जो लाइव इवेंट देख रहा था ख़ुशी से चिल्लाया। 



अब सोमराजन के पास लगातार उनके दोस्तों और रिश्तेदारों के बधाई संदेश और कॉल आ रही थी आयोजकों ने फेसबुक पर श्री सोमराजन को समर्पित एक पोस्ट शेयर किया है श्री सोमराजन पुरस्कार राशि को 9 लोगों के साथ शेयर करेंगे जिन्होंने टिकट खरीदने के लिए प्रत्येक को  Dh 100 जमा किया था उनके अन्य दोस्त जिन्होंने अपने पैसे जमा किए एक होटल के वैलेट पार्किंग विभाग के साथ काम करते हैं उन्होंने कहा कि सभी ने 29 जून को उनके नाम पर टिकट पर खरीदने का फैसला किया।

   

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3jPJjYJ

0 comments: