'कोवेक्सीन' के तीसरे चरण में के ट्रायल के रिजल्ट हुए जारी ,खतरनाक वेरियंट डेल्टा के खिलाफ भी इतनी असरदार

  भारतीय कोविड वेक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। 


भारत बायोटेक ने अपनी कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' के तीसरे चरण के ट्रायल के नतीजे अधिकारी के रूप से जारी कर दिए गए हैं इनके मुताबिक वैक्सीन को कोरोना के खिलाफ 77 . 8 परसेंट प्रभावी माना गया है वहीं खतरनाक डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ है 65 . 2 असरदार बता रहे है तीसरे चरण के ट्रायल में कुल 24,419 लोगों को शामिल किया गया जिसमें 12,221 लोगों को असली वैक्सीन वैक्सीन के दोनों डोज दिए गए चोर 12,198 लोगों को प्लेसिबो भी दी गई थी। 



कोरोना वायरस के गंभीर संक्रमण के शिकार हुए लोगों की बात करें तो को वैक्सीन इसके खिलाफ 93 .4 पर्सेंट प्रभावी पाया गया है कंपनी ने आधिकारिक नतीजे जारी करते हुए बताया कि तीसरे चरण के ट्रायल में भाग लेने वाले 16,973 लोगों को दोनों डोज देने के बाद कम से कम 2 हफ्ते तक उनकी सेहत पर नजर रखी गई इस फॉलोअप  में पाया गया कि 130 वॉलिंटियर्स को कोविड  संक्रमण हुआ उसमें से 24 लोग ऐसे थे जिन्हें असली वैक्सीन की दोनों डोज  लगने के बाद कोविड  हुआ था वही 124 वॉलिंटियर्स को  प्लेसिबो लगने के बाद को हुआ था। 




इसी तरह कोविड  का गंभीर संक्रमण जिन 16  वॉलिंटियर्स में देखा गया उनमें से केवल एक को असली वेक्सीन  के दोनों डोज दिए गए थे और बाकी 15 को प्लेसिबो दिया गया था इस ट्रायल में यह भी पाया गया कि 60 साल से ऊपर के लोगों पर को वैक्सीन 67. 8 परसेंट प्रभावी है और 60 साल से कम उम्र के लोगों को  80 . 4 परसेंट प्रभावी है तीसरे चरण ट्रायल के दौरान कुल 99 वॉलिंटियर्स  में गंभीर साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिले इनमें से 39  वॉलिंटियर्स असली वैक्सीन वाले और 60 प्लेसिबो वाले थे। 



तीसरे चरण के ट्रायल में भाग लेने वाले 15 वॉलिंटियर्स की मौत भी हुई है इसलिए लेकर कंपनी ने जोर देकर कहा है कि इन्हें किसी भी वोलिंटियर  की मौत का कारण वैक्सीन या प्लेसिबो का साइड इफेक्ट नहीं था इनमें से पांच वॉलिंटियर्स का असली वेक्सीन  और 10 को प्लेसिबो दी गई है। 



साथ ही मरने वाले 15 वॉलिंटियर्स 6  कि मौत कोरोना संक्रमण से हुई और इनमें से एक को असली वैक्सीन और 5 को प्लेसिबो दिया गया था। 

   इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3wkG7XA

Related Posts:

0 comments: