सैमसंग गैलेक्सी बड्स 2,11 अगस्त को हुए गैलेक्सी अनपेड इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिए है ये नए टु वायरलेस स्टीरियो इयरबड्स है जिन्हे पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी बड + के अपफ्रेंड के साथ लॉन्च किये है इन बड्स में एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन का फीचर मौजूद है
सैमसंग गैलेक्सी बड्स 2 की प्राइस लगभग 11,100 रूपये है इन बड्स को ग्रेफाइट,लेवेंडर,ऑलिव और व्हाइट वाले चार कलर के ऑप्शन में पेश किये है इन डिवाइस के बिक्री 27 अगस्त से शुरू होगी और अभी इनकी भारतीय प्राइस और लॉन्च डेट पेश नहीं किया है
सैमसंग गैलेक्सी बड्स के स्पेसिफिकेशन में इन बड्स में टु वे ड्राइवर कंफिगरेशन के साथ लॉन्च हुए है इसमें एक ट्विटर और दूसरा वफर है इन इयरबड्स में तीन माइक्रोफोन्स मौजूद है इन डिवाइस में स्प्लेश और वाटर रेसिस्टेंस के लिए ipx7 सर्टिफाइड है सैमसंग ने केक्तिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.2 का स्पोर्ट है
कंपनी के अनुसार सिंगल चार्जर के बाद ये 29 घंटे तक चल सकते है इसमें एक एक इयरबड्स में 61mah की बैटरी है और चार्जिंग केस में 472 की बैटरी दी गयी है इन बड्स को 5 मिनट चार्ज कर 1घंटे तक चला सकते है इसने qi वायरलेस चार्जिंग स्पोर्ट मौजूद है
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3AyMd9k
0 comments: