chumbak ने नई स्मार्टवॉच हार्ट रेट सेंसर और इनबिल्ट ऑक्सीमीटर के साथ भारत में लॉन्च ,जानिए इसक प्राइस के बारे में

लाइफस्टाइल ब्रांड  chumbak ने नई स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च हो गयी है चुम्बक फैशन,एक्सेसरीज और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स  बनाया है ये स्मार्टवॉच लाइनअप  में भी उपलब्ध है chumbak  ने स्क्वाड स्मार्टवॉच  पेश की है  

इस स्मार्टवॉच में 6 आइकोनिक ब्रैंड डिजाइन मौजूद है उसमे मेंस्ट्रुअल साईकिल ट्रेकर ,हार्ट सेंसर और ब्लड प्रेशर मॉनिटर जैसे और भी कई फीचर दिए गए है ये स्क्वाड स्मार्टवॉच कंपनी  की पहली स्मार्टवॉच  है


chumbak  squad स्मार्टवॉच भारत में 4 995 रूपये में पेश की गयी है ये ब्लू ,पिंक,ब्लेक कलर में खरीद सकते है इसे ऑफर में 3,497  रूपये में सेल किया जा रहा है इस प्रोडक्ट्स में एक्सक्ल्यूसिव ई कॉमर्स  साईट एमेजॉन और चुम्बक की वेबसाइट पर दी गयी है इस स्मार्टवॉच में 6 आइकोनिक बेंड डिजाइन में मैच डायल डिजाइन  के साथ पेह की गयी है 

chumbak squad के स्पेसिफिकेशन में ये स्मार्टवॉच 1.4  इंच फूल हद डिस्प्ले और 6 अलग अलग वाइब्रेट बेंड डिजाइन के साथ मौजूद है इसमें 100 से ज्यादा वाच फेस उपलब्ध है इसमें कई हेल्थ फीचर मौजूद है 

इस स्मार्टवॉच में अलर्ट भी कर सकते है इससे यूजर्स को पानी पिने के लिए रिमाइंडर भेज सकते है कंपनी के अनुसार इस वाच की बैटरी 14 दिन तक चल सकती है इस वाच से ब्लड प्रेशर के साथ हार्ट रेट माप सकते है 
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3lP3DdF

Related Posts:

0 comments: