श्री महंत माधव दास महाराज नंगेश्वर धाम आश्रम पर कर रहे हैं अग्नि धूणी तपस्या

महंत माधव दास महाराज को देखने के लिए क्षेत्र के लोग नंगेश्वर धाम आश्रम मंदिर पर पहुंच रहे हैं। महंत स्वामी माधव दास महाराज का कहना है कि उन्होंने यह तपस्या क्षेत्र की सुख शांति व गौ माता और जीव जंतुओं की सुरक्षा व जन कल्याण के लिए की है। यह तपस्या 16 जून रविवार जेठ के गंगा दशहरा को पूर्ण हो गई है। धूणी तप पूर्ण होने के बाद पूजा अर्चना व हवन-यज्ञ कर भंडारे के साथ पगत में बैठाकर प्रसाद वितरण किया गया। 

from Khaskhabar.com Ajabgajab News RSS Feeds https://ift.tt/wek1GCf

Related Posts:

0 comments: