एक आदमी के ऊपर से ट्रेन गुजर जाये और वो जिन्दा निकल जाये उसे चमत्कार नहीं और क्या कहेंगे।
ऐसा ही एक चमत्कार आन्ध्रप्रदेश के अनंतपुर में देखने को मिला दरसल सोशल मीडिया में एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है।
जिसमे दिख रहा है की कैसे एक आदमी अपनी समझदारी के बलबूते पर अपनी जान बचाता है दरअसल आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में एक व्यक्ति रेलवे ट्रेक पार कर रहा था।
इतने में ट्रेन आ गयी ट्रेन को देखकर वो काफी घबरा गया और उसको लगा की मर जायेगा लेकिन ट्रेन के नजदीक आते ही वो तुरंत पटरियों के बेच लेट गया करीब 50 डिब्बों वाली माल ट्रैन उसके ऊपर से गुजर गयी उसके ऊपर से वो ट्रेन निकल जाने के बाद वो जिन्दा उठ खड़ा हुआ इस हादसे में उसे बिलकुल खरोच भी नहीं आयी।
Narrow escape for man in Anantpur in Andhra Pradesh: A man attempting to cross the railway tracks was seen lying down as he failed to do so, he let the speeding train pass and escaped unhurt @Paul_Oommen shares more details pic.twitter.com/CZNbuXg4f2— TIMES NOW (@TimesNow) November 19, 2018
प्लेटफॉर्म में मौजूद लोगो की आँखे फ़टी की फ़टी रह गयी आप सारी घटना वीडियो में देख सकते है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2QZxzSl
0 comments: