
एशियाई खेलों का आज चौथा दिन है और भारतीय दल ने तैराकी में अच्छी शुरुआत की है। 4x100m फ्रीस्टाइल रिले में भारत के डिसूजा आरोन एंजल, अंशुल कोठारी, सजन प्रकाश और वीरधवल विक्रम खाडे ने पुरुषों की इस हीट में पहला स्थान पाया। ये खेल इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के अलावा देश के एक और बड़े शहर पालेमबांग में चल रहे हैं। तीसरे दिन भारत के 16 साल के शूटर सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड जीतकर सबको हैरान कर दिया। आज वुशु में भी भारत के मुकाबले हैं। DainikBhaskar.com आपको इस खेल महाकुंभ पर LIVE UPDATES दे रहा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2wkz5VE
0 comments: