Asian Games : बजरंग पुनिया ने गोल्ड मैडल जीतकर किया भारत का नाम रोशन,जापानी पहलवान को चटाई जबरदस्त धुल

जकार्ता-पालेमबांग एशियाई खेलों में बजरंग पुनिया ने अपने तगड़े प्रदर्शन से भारत को पहला गोल्ड मैडल दिलाया। 



 बजरंग ने 65 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में जापान के ताकातानी दाईची को 11-8 से मात देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।


इसी के साथ वो एशियाई खेलों के इतिहास में कुश्ती में भारत को स्वर्ण पदक जिताने वाले पहले रेसलर बन गए हैं।


बजरंग ने अपने पहले मुकाबले में उज्बेकिस्तान के पहलवान सिरोजिद्दीन खासानोव को 13-3 से मात दे क्वार्टर फाइनल का सफर तय किया। 


क्वार्टर फाइनल में उन्होंने ताजिकिस्तान के फेजेव अब्दुलकासिम को 12-2 से एकतरफा शिकस्त दे अंतिम-4 में प्रवेश किया। 


जहां मंगोलिया के बाटमगनाई बैटचुलुन को 10-0 से मात दे फाइनल में जगह बनाकर अपना पदक पक्का किया। 



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2BrR0jd

Related Posts:

0 comments: