अजब-गजब:हनुमान जी एक ऐसा अनोखा मंदिर जहाँ सिर के बल खड़े है पवनपुत्र.....

हिन्दू धर्मग्रंथों में बल और बुद्धि के देवता माने जाने वाले हनुमान जी की खड़ी और बैठी हुई मूर्ति प्राय: सभी मंदिरों में मिलती है।


इलाहाबाद के संगम जैसे एक-दो स्थानों पर उनकी लेटी हुई प्रतिमा भी है लेकिन सिर के बल खड़े हनुमान जी प्रतिमा न केवल दुर्लभ बल्कि अप्राप्य ही है।


लेकिन ऐसा एक  मंदिर भारत में ही है यह मंदिर मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक नगरी कही जाने वाली इंदौर शहर से 25 किलोमीटर दूर उज्जैन रोड पर स्थित सांवेर नामक स्थान पर है। 


इस मंदिर में बजरंगबली की उल्टी प्रतिमा स्थापित है यह प्रतिमा संभवतया हनुमान जी की विश्व में इकलौती उल्टी प्रतिमा है। 


यह रामायण काल के समय का मंदिर है,इस मंदिर में विराजमान हनुमान जी की मूर्ति सिंदूर से सजी हुई है।


इस मंदिर की यही विशेषता है की यहाँ हनुमान जी की उलटी मूर्ति विराजमान है और इसी के कारण इस मंदिर की ओर सभी का ध्यान खींचता है।


इस मंदिर में सभी भक्त भगवान की अटूट भक्ति में लीन होकर अपनी सभी चिंताओं को भूल जाते है इस मंदिर से जुड़ी यह मान्यता है कि अगर कोई व्यक्ति तीन मंगलवार या पांच मंगलवार तक इस मँदिर के लगातार दर्शन कर ले तो उसके सभी दूर हो जाते हैं और सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती है।


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2N5Sggs

0 comments: