कही आप ना हो जाये साइबर क्राइम के शिकार ,बचने के लिए इन तरीको पर करे अमल

आजकल लोग क्रेडिट कार्ड और एटीएम कार्ड के जरिये होने वाले धोखों से काफी परेशान है। 


हर दिन देश में सैकड़ों की तादाद में लोग साइबर क्राइम के शिकार होते है अब इस तरह के क्राइम पर किसी तरह की कोई लगाम भी नहीं लग रही है इसके लिए तो बस आपको खुद को सतर्क रहने की जरुरत है इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरिके बताते है जिनको अपनाके आप साइबर क्राइम से बच सकते है। 


जब भी आप एटीएम से पैसे निकले किसी दूसरे व्यक्ति की बिलकुल भी सहायता न ले इससे सामने वाला आपको लूट सकता है इस समय ये मामले काफी सामने आ रहे है इसे क्लोनिंग कहते है  दरअसल ATM में पैसे निकालते वक्त क्लोनिंग की घटना को अंजाम दिया जाता है और साथ ही किसी दूसरे को अंदर नहीं आने दे और पिन का प्रयोग किसी के सामने ना करे। 


इस गिरोह का काम होता ये है की वो लोगो के फोन पर मेसेज भेजते है की आयकर विभाग की और से आपका 10 ,000 रुपये का रिफंड भेजा जा रहा है  इस मैसेज के साथ एक लिंक भेजा जाता है जिसे भरने के लिए कहा जाता हैअगर कोई व्यक्ति झांसे में आकर लिंक पर क्लिक कर देता है और उसे भर देता है तो  सेकंडो में ठगी शिकर हो सकता है इसलिए जब भी ऐसा कोई मेसेज आये तो उसे ध्यान से पढ़े। 


कई बार ठगी के लोगो के कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर कॉल आता है इसके बाद गिरोह की ओर से फोन पर ही कुछ डिटेल भरने के लिए कहा जाता है और आपके नम्बर मोबाईल पर OTP आता है जिसे वो हासिल क्र लेता है  ठग को OTP हाथ लगते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। 


कई बार फोन आता हाउ की आपका एटीएम बंद हो गया है और फर्जी कर्मचारी बनकर लोगो को फोन किया जाता है की आपका एटीएम बंद होने वाला है और अगर आप इस चालू रखना चाहते है तो उसे अभी उपडेट करे और इसमें हम आपकी मदद करेंगे और एटीएम के बंद होने की बात सुनकर लोग घबराहट में अकॉउंट की गोपनीय डिटेल शेयर कर देता है और ऐसा करते है आप ठगी का शिकार हो जाते है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2QeKjbr

Related Posts:

0 comments: