हो जाये सावधान :इनकम टेक्स के इस एक मेसेज से लूट जायेगा आपका बैंक बेलेंस

पिछले कुछ दिनों से कई टैक्सपेयर्स को इनकम टेक्स डिपार्टमेंट की मिलती जुलती ई-मेल आईडी मेल आ रहा है वही इनकम टेक्स रिफंड के SMS भी मिल रहे हैं। 


 इनमे रिफंड अमाउंट पाने के लिए नेट बँकिंग की जानकारी भी मांगी जाती है इसलिए हम आपको बताते है की ऐसी डिटेल मांगने वाले मेसेज आपको लाखो का चुना लगा सकते है और ये लोग आपके परसनल डिटेल्स लेकर बैंक इ पैसा ट्रांसफर कर सकते है इसलिए इनकम टेक्स डिपार्टमेंट विभाग ने अपनी वेबसइट पर चेतावनियां जारी की है। 


 साथ ही टेक्स पेयर्स को ई-मेल के जरिये बताया की  इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से कभी भी बैंक खाते, डेबिट, क्रेडिट कार्ड की निजी जानकारियां नहीं मांगी जाती है। 


 और अगर आपको इसकी अधिक जानकारी के लिए आप  18001030025 पर फोन करके ले सकते है। 


 एक्सपर्ट्स कहते है की कभी भी किसी संदिग्ध मेल का जवाब ना दे और ना ही उससे अपने बैंक अकाउंट ता क्रेडिट कार्ड डिटेल्स शेयर ना करे क्योंकि इस तरह की जानकरी हमशा फ्रॉड ही मांगते है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2BoiDX2

Related Posts:

0 comments: