सरकार ने विदेशी कंपनियों की नाक में डाली नकेल , FDI निवेश को लगेगा तगड़ा झटका

सरकार ने इसी हफ्ते की शुरुआत में ई-कॉमर्स क्षेत्र के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एफडीआई निति में बदलाव की घोषणा की है। 


भारत  सरकार द्वारा विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए नियम सख्त करने पर अमेरिकी उद्योग जगत से जुड़े एक समूह न चिंता व्यक्त की है समूह का कहना है की सरकार के इस कदम से लम्बे समय में  प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और उपभोक्ताओं को भी इससे नुकसान पहुंचेगा। 


इस बदलाव के चलते विदेशी निवेश वाली ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कंपनियों द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली छूट और कैशबैक जैसी पेशकश खतम हो जाएगी माना जा रहा है है की फरवरी 2029 से लागु होने नए नियमो से  ई-कॉमर्स क्षेत्र की दो दिग्गज कंपनियां फ्लिपकार्ट और अमेजन सबसे ज्यादा प्रभावित होंगी। 


यूएस चैंबर्स ऑफ कॉमर्स की शाखा यूएस इंडिया चैंबर्स ऑफ कॉमर्स की अध्यक्ष निशा देसाई बिस्वाल ने कहा' भारत सरकार द्वारा ई-कामर्स नियमों में किया गया बदलाव चिंता का विषय है हम अभी पुरे पहलू को समझने से परे है। 


लेकिन हमे डर है की सरकार द्वारा किये गए बदलावों से लम्बे समय में  अमेरिकी निवेश और भारतीय ग्राहकों दोनों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा बिस्वाल ने कहा की हम सरकार से आग्रह करते है की इन नियमो के  कार्यान्वयन को आगे बढ़ाया जाए और नीति प्रभावी होने से पहले उस पर प्रतिक्रिया देने के लिए समय दिया जाए। 


यूएस इंडिया स्ट्रैटिजिक एंड पार्टनरशिप फोरम के अध्यक्ष मुकेश आघी ने कहा, 'नियमों में यह बदलाव भारतीय ग्राहकों के हित में नहीं है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2AkVFk5

Related Posts:

0 comments: