शोध में हुआ तगड़ा खुलासा ,इस वार को साथी देता है अपने पार्टनर को धोखा

दुनिया में हमेशा नए नए शोध होते रहते है अब दिल तोड़ने को लेके भी शोध हुआ है। 


अब हाल ही में एक शोध में खुलासा हुआ है की लोग अपने पार्टनर को शुक्रवार के दिन धोखा देते है आज हम आपको बताते है की लोग आखिर शुक्रवार को ही धोखा क्यों देते है हाल ही में एक डेटिंग साइट के सर्वेक्षण के अनुसार, ज्यादातर लोग शुक्रवार को 6.45 बजे के बाद धोखा देते हैं। 


यह अध्ययन 1000 लोगों पर किया गया, जिसमें लोगों ने पार्टनर को धोखा देने के लिए सहकर्मियों के साथ रात को कवर-अप' जैसे बहाने इस्तेमाल किए किए थे दरअसल पुरे हफ्ते काम करने के बाद ज्यादातर लोग धोखा देने के लिए शुक्रवार का इन्तजार करते है क्योंकि इस दिन लोग पार्टनर का बहाना आसानी से मान लेते है। 


 अगर शुक्रवार के दिन आपका पार्टनर कहे की में अपने सहकर्मियों  के साथ पार्टी कर रहा हु तो समझिये आपका पार्टनर आपको देखा दे रहा है। 


शोध के अनुसार चीटिंग करने वाले पार्टनर अपने लवर को हफ्ते में दो बार देखना चाहते है जिसके लिए मंगलवार का दिन दूसरा ऑप्शन है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2SBZ2df

Related Posts:

0 comments: