LIC से मुसीबत के समय इस तरह से निकाले पैसा , यहाँ जाने पूरी जानकारी

एलआईसी में अगर अपने निवेश किया है तो आपको मुसीबत के समय घबराने की जरूरत नहीं है एलआईसी से आपको लोन मिल जायेगा लोन के लिया आपको आवेदन करने की जरूरत है। 


 इसमें आप लोन के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है और अगर आप एलआईसी से लोन लेंगे तो आपको ईएमआई चुकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आपकी पॉलिसी जब भी मेच्योर होगी उस पैसे से आपके लोन का अमाउंट काट लिया जायेगा। 


लोन के लिए आवेदन करने के लिए आप एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए आपको  ttps://http://bit.ly/2Riu9Ju पर जाना होगा इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके पास ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन का विंडो खुल जायेगा और आपको यहाँ प[र मांगी गयी सारी जानकारी डिटेल भरनी होगी। 


इसके बाद आपको एक फार्म डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा यह फार्म पहले से ही पूरा भरा हुआ होगा आपको बीएस अपना साइन करके इसे सकें करना होगा और फिर दोबारा एलआईसी की वेबसाइट पर लोड करना होगा इसके बाद आपका पूरा प्रोसेस हो जायेगा एलआईसी यूलिप ये टर्म लाइफ इंश्योरेंस पर लोन नहीं देती इन दोनों के आलावा अगर आपके पास जीवन बिमा योजना है तो आपको लोन मिल सकता है। 


यह लोन आपकी पॉलिसी के सरेंडर वैल्‍यू का 90 फीसदी तक ही मिल सकता है अगर आपने पहले लोन लिया है और आपकी 90 फीसदी की लिमिट शेष है तो आप दोबारा भी लोन ले सकते हैं इस लोन पर किसी भी तरह की टेक्स छूट नहीं होती है इस लोन में आपको किसी तरह की कोई ईएमआई चुकाने की कोई जरूरत नहीं है। 


आप इस लोन को लेते ही इसे चुकाना शुरू कर सकते है अगर आप चाहे तो एक बार में ही वापस कर सकते है इसके आलावा आप पास ऑप्शन ये भी है की आप केवल ब्याज का भुगतान करते जाएं ओर लोन अमाउंट को बीमा पूरा होने तक चुकाएं इस स्थिति में आपके जीवन बीमा का भुगतान इस लोन राशि को काटकर किया जाएगा। 


लेकिन अगर अपने ब्याज का भुगतान नहीं किया है तो   LIC आपकी पॉलिसी को बंद करके अपने लोन का पैसा काट लेगी इसके बाद जो पैसा बचेगा  उसे आपको वापस कर दिया जाएगा। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2Wlpn1O

Related Posts:

0 comments: