PPF अकाउंट को निवश करने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है क्योंकि इसमें निवेश करने पर टैक्स छूट, मैच्योरिटी पर टैक्स-फ्री रिटर्न और सरकार का हाथ होना आदि फायदे मिल जाते है।
इस समय PPF पर 8 फीसदी सालाना ब्याज दर मिल रही है लेकिन अगर आपने PPF के एक से ज्यादा अकाउंट खुलवा लिया है तो आप मुसीबत में पड़ सकते है आज हम आपको इससे निपटने का तरीका बताते है 15 साल मैच्योरिटी पीरियड वाले इस अकाउंट को किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है।
अगर गलती से दो अकाउंट खुलवा लिए है तो दूसरे अकाउंट को क़ानूनी तोर पर वैद्य अकाउंट नहीं माना जायेगा और जब तक दोनों अकाउंट को आपसे में मिला नहीं दीया जाये तब तक आपको ब्याज भी नहीं मिलेगा।
नाबालिग के नाम पर PPF अकाउंट उसके माता या पिता ही खोल सकते हैं दोनों पेरेंट्स नाबालिग के नाम पर अलग अलग अकाउंट नहीं खोल सकते है।
अगर आपके दो अकाउंट है तो इन्हे एक करने के लिए लिखित अर्जी वित्त मंत्रालय को देनी होगी इस एप्लीकेशन में दोनों PPF अकाउंट की सारी डिटेल्स का खुलासा करना होगा इस ऍप्लिकेशन को पोस्ट ऑफिस के जरिये वित् मंत्रालय पहुँचाना होगा।
अगर दोनों अकाउंट के मर्ज होने के बाद पूरे साल के दौरान किया गया टोटल कॉन्ट्रीब्यूशन 1.5 लाख रुपये की मैक्सिसम लिमिट को क्रॉस कर जाता है तो अतिरिक्त अमाउंट को बिना ब्याज के साथ अकाउंट होल्डर को रिफंड कर दिया जाएगापपफ।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2sPikRt
0 comments: