अखिलेश यादव इस से राजनीती में आये नए बदलाव को लेके खुशिया मना रहे है क्योंकि बसपा प्रमुख मायावती और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक साथ और पुरानी अदावत भूलने का एलान कर दिया।
लेकिन गठबंधन की ख़ुशी मना रहे अखिलेश यादव को अपने ही घर में जोर का झटका लग गया है ये झटका किसी और ने नहीं बल्कि उनकी पत्नी डिम्पल यादव ने दिया है इसके बाद अखिलेश बड़े धर्म संकट में फंस गए है पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव हाल के कुछ दिनों में मिडिया में अपनी पत्नी डिम्पल यादव के बारे में उनसे बिना पूछे एलान कर रहे थे की डिम्पल यादव अगला लोकशभा चुनाव नहीं लड़ेगी हालाँकि उन्होंने साथ में ये भी कहा था की की ये उनकी राय है इसमें डिम्पल की कोई सहमति नहीं है।
लेकिन वो अपनी पत्नी पर वो अपनी राय जरूर थोप रहे थे और कह रहे थे कि वो चाहते हैं कि डिंपल चुनाव न लड़ें लेकिन सांसद डिम्पल यादव ने इस बार अपने पति को जोरदार झटका दे दिया है उन्होंने अखिलेश यादव की राय नहीं मानी न्यूज 18 डॉट कॉम की खबर के मुताबिक डिंपल अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगी और वो सीट कन्नौज की होगी।
अब अखिलेश यादव खुद बड़े धर्म संकट में फंस गए है इसकी वजह उनके अगले चुनाव के लिए सीट चुनना उनके लिए मुसीबत हो गया है अखिलेश यादव असल में डिंपल को चुनाव न लड़वाकर खुद कन्नौज जैसी सुरक्षित सीट से चुनावी जंग में उतरना चाह रहे थे लेकिन ऐसा ना हो सका अब उनकी अगली नजर आजमग़ढ पर गयी।
लेकिन वह से उनके पिता चुनाव लड़ रहे है सपा प्रमुख ने खुद को आजमगढ़ में फिट किया तो पिता के लिए मैनपुरी सीट चुननी चाही लेकिन वहाँ भी परिवार के तेज प्रताप पहले से ही जमे है अब अखिलेश यादव के पास जौनपुर सीट ही बची है अब परिवार में सहमति बनी है की शिवपाल की सीट तेज को दे दी जाए । हालांकि पहले से ही चाचा से बुराई झेल रहे अखिलेश चाचा की सीट काटने पर बड़े धर्मसंकट में फंस गए है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2SgH57m
0 comments: