यूपी अवैध खनन का मामला काफी तूल पकड़ गया है इस मामले में हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई ने अपना तगड़ा शिकंजा कस दिया।
शनिवार को सीबीआई की 12 टीमों ने दिल्ली, लखनऊ से लेकर हमीरपुर तक ताबड़तोड़ छापेमारी की इसमें जो सबसे बड़ा नाम आया है वो है महिला आईएएस ऑफिसर बी चंद्रकला का जिनके ऊपर एफआईआर दर्ज हो गयी है आ हम आपको इस महिला अधिकारी की पूरी जानकारी देते है।
बी चन्द्रकला तेलंगाना के करीमनगर की रहने वाली है और इस समय इनकी उम्र 38 साल है बी चन्द्रकला 2008 में आईएएस ऑफीसर बनी थी इसके बाद उन्हें उत्तरप्रदेश में कार्यभार संभालने का मौका मिला।
अखिलेश सरकार में उन्हें दुबई से चार्ज लेने के लिए बुलाया गया था बी चन्द्रकला के वेतन की जानकरी कम ही लोगो को है इनके वेतन का खुलासा उनके आईपीआर यानि इम्मूवेबल प्रॉपर्टी रिटर्न से हुआ है।
जो उन्होंने हाल ही में दाखिल किया है 1 जनवरी को डकहील हुए आईपीआर में उन्होंने अपनी सेलेरी 91, 400 रुपए महीना बताई है यानि की उन्हें हर महीने इतनी सेलेरी देती है।
सीबीआई छापे के दौरान ये बड़ी बात सामने आयी की इस वक्त वो कहा है सुनने में आ रहा है की इस समय वो स्टडी लीव पर चल रही है लेकिन अभी तक उनका कोई बयान सामने नहीं आया है वहीं सीबीआई को भी उनके ठिकाने का पता नहीं है वैसे सुनने में आ रहा है की सीबीआई जल्द ही उनसे पूछताछ कर सकती है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2UBizeF
0 comments: