एसबीआई ने अपने यूजर्स को दी तगड़ी ख़ुशख़बरी ,बिना एटीएम भी निकल सकेंगे पैसे

एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है अब एसबीआई ने अपने यूजर्स के तगड़ी सेवा की शुरुआत की है यूजर्स बिना एटीएम के भी बैंक से पैसा निकल सकेंगे। 


एसबीआई की इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यूजर्स को अपने स्मार्ट फोन में YONO एप डाउनलोड करना होगा इस पर एप ग्राहकों  को एक 6 डिजिट का YONO पिन सेट करना होगा जब कोई यूजर्स इस की सहायता से केश निकालने के लिए अनुरोध करेगा तो उसके मोबाईल पर एसएमएस के जरिए 6 डिजिट का  एक रेफरेंस नंबर आएगा। 


इस रेफरेंस नंबर और YONO पिन की मदद से ग्राहक अपने नजदीकी एटीएम से 30 मिनट के अंदर YONO Cash Point से कैश निकाल सकेंगे एसबीआई कार्डलेस कैश की सुविधा प्रदान करने वाला देश का पहला बैंक बन गया है भारतीय स्टेट बैंक ने नवंबर 2017 में YONO App लॉन्च किया था। 


आज देश में YONO App फाइनेंशियल और लाइफस्टाइल सेवाएं देने वाला सर्वश्रेष्ठ एप बन गया है इस एप पर करीब 85 ई-कॉमर्स कंपनियां लिस्टेड हैं, जहां से एसबीआई ग्राहक अपने लिए खरीदारी कर सकते हैं। 


स्टेट बैंक के अनुसार फरवरी 2019 तक करीब 1.8 करोड़ लोगों ने YONO App डाउनलोड किया है और इसके 70 लाख से ज्यादा एक्टिव यूजर हैं। YONO App एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2JhDUZE

Related Posts:

0 comments: