पूरी दुनिया में सबसे महंगे पेरिस ,सिंगापूर और हांगकांग है इन्हे पूरी दुनिया में सबसे महंगे शहरों की लिस्ट में शामिल किया गया है।
जबकि सस्ते शहरो कराकस (वेनेजुएला), दमिश्क (सीरिया), ताशकंद (उज्बेकिस्तान), अलमाट (कजाकिस्तान), कराची (पाकिस्तान), लागोस (नाइजेरिया), ब्यूनस आयर्स (अर्जेटीना) और भारत के शहर बेंगलुरू, चेन्नई और दिल्ली शामिल हैं दिल्ली ,चेन्नई और बनगूलर को रहने के हिसाब से सबसे सस्तो शहरों में शामिल किया है।
इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के 2019 के विश्वव्यापी निर्वाह व्यय (कॉस्ट आफ लिविंग) सर्वेक्षण के मुताबिक 'शीर्ष पर (महंगे होने की दृष्टि से) तीन शहर पेरिस, सिंगापुर और हांगकांग हैं।
इस सर्वे में 133 शहरों में 150 चीजों की कीमत का आंकलन किया गया स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख चौथे स्थान पर है स्विटरजलैंड का जेनेवा और जापान का शहर ओसाका पांचवे स्थान पर है।
दक्षिण कोरिया का सियोल, डेनमार्क का कोपेनहेगन और अमेरिका का न्यूयॉर्क संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर हैं सबसे महंगे शहरों में 10वां स्थान अमेरिका के लॉस एंजिल्स और इजरायल के तेल अवीव का है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2OeFj22
0 comments: