लोकसभा चुनाव: इस बार चुनावी रण में भाग्य आजमाने उतरेंगे राजस्थान के ये बड़े राजपरिवार !!

लोकसभा चुनाव 2019 में इस बार कई पूर्व राजघराने कूदने को तैयार है देखिये कोनसे-कोनसे राजपरिवार इस सियासत में हिस्सा लेंगे। 


पिछले कई सालो से राजस्थन में चुनावी अखाड़े में राजस्थान के कई राजपरिवार के सदस्यों ने अपनी किस्मत आजमाई है किसी की सफलता मिली तो किसी को निराशा। 


सबसे पहले बात करते है जयपुर के पूर्व राजघराने की राजकुमारी दिया कुमारी की ये इस बार जयपुर सिटी से BJP के लिए टिकट की दावेदार हैं इससे पहले ये 2013 में BJP से ही सवाईमाधोपुर से चुनाव लड़कर विधायक भी थी। 


अलवर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य भंवर जितेन्द्र सिंह ये फिर से अलवर से ही लोकशाभा के लिए कांग्रेस के टिकट के दावेदार हैं ये 2009 में अलवर से ही संसद बने हुए है। 


कोटा के पूर्व राजपरिवार के सदस्य इज्यराज सिंह एक बार फिर से सांसद के लिए खड़े है ये इस बार कांग्रेस से नहीं BJP से टिकट के दावेदार बने है ये कोटा से सांसद की टिकट के लिए दावेदार है। 


उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को भी इस बार कांग्रेस राजसमंद लोकसभा सीट से मैदान में उतार सकती है। 


धौलपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य दुष्यंत सिंह वर्तमान में बांरा-झालावाड़ लोकसभा सीट से तीन बार सांसद बन चुके है और इस बार ये चौथी बार बीजेपी से टिकट के लिए दावेदार है। 


जोधपुर के पूर्व राजघराने के सदस्य गजसिंह की पुत्री शिवरंजनी भी कांग्रेस की तरफ से मैदान में उतर सकती है। 


उदयपुर जिले के भींडर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य रणधीर सिंह भींडर अन्य सीट से खुद की पार्टी (जनता सेना) से सांसद का चुनाव लड़ सकते है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2EJPF5E

Related Posts:

0 comments: