पति और पत्नी ना करे भूलकर भी ये गलतियाँ,नहीं तो हो सकता है डिवोर्स

कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता खासकर की पति और पत्नी का रिश्ता इस रिश्ते को काफी प्यार से संजोना पड़ता है। 


लेकिन आज के समय कोई भी अपने आपको कम नहीं समझता और पति और पत्नी की तकरार बढ़ती जाती है ऐसे में दोनों के रिश्ते में दरार आना स्वाभाविक है  ऐसे में कुछ बातें है जिनको आपको ध्यान में जरूर रखनी चाहिए आज हम आपको बताते है की कोनसी बाते आपको नहीं करनी चाहिए जो आपके रिश्ते को तोड़ सकती है। 


जलन :किसी भी रिश्ते में पजेसिव होने अच्छी बात है लेकिन अगर बात जलन तक पहुंच जाये तो आपके रिश्ते के लिए खराब हो सकती है अगर आपको अपने पार्टनर का किसी से बात करना पसंद नहीं है तो आप वो अपने पार्टनर से सीधी सीधी कर ले इसको लेके मन में किसी तरह की कोई गलत भावना नहीं रखे। 


किसी भी छोटी बात को बड़ा न बनाये :अगर पार्टनर्स ये पति पत्नी में झगड़ा हो जाता है उस बात को ज्यादा बड़ी न बनाये अगर पार्टनर को गुस्सा आ रहा है तो उस समय के लिए आप शांत रह सकते है और गुसा शांत होने पर आप अपनी फिलंग्स जाहिर कर सकते है। 


फीलिंग्स को खुलकर जाहिर करना :जब भी आपको कोई बात अच्छी न लगे तो उस बात को दबाके न रखे आपके मन में जो भी बात है उसे अपने पति से सीधी कर ले उसे मन में ना रखे नहीं तो आप कुंठा के शिकार हो जायेंगे। 


एक्स को लेके झगड़ा :कभी अपने पुराने रिश्ते को कभी अपने रिश्ते के बीच में न आने दे अगर पति या पत्नी के रिश्ते के बीच अगर तीसरा आने लगता है तो रिश्ते खराब होने लगते है। 


पैसे को लेके झगड़ा :हर जरूरत को पूरा करने के लिए पैसा होना बहुत जरूरी है जैसे भी हो पेसो की बचत जरूर करे कभी भी पेसो को लेके झगड़ा ना करे। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VadTgm

Related Posts:

0 comments: