ATM मशीन यूज करने वाले हो जाये सवधान ,हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

आजकल एटीएम हर इंसान की जरूरत हो गया है लाखो लोग एटीएम का इस्तेमाल पैसे निकलने में करते है। 


लेकिन क्या आप जानते है की एटीएम से आपको गंभीर बीमारी हो सकती है ये सुनकर शायद आपको विश्वास नहीं होगा दरअसल एटीएम मशीन में गफंभीर बीमारी फैलाने वाले कीटाणु मौजूद होते है हाल ही में एक रिसर्च में सामने आया है फोन स्क्रीन पर उतने कीटाणु होते है जितने एक टॉयलेट सीट पर होते है। 


अब एक नए रिसर्च में और साबित हुआ है की एटीएम मशीन पर टॉयलेट सीट से भी ज्यादा कीटाणु होते है और इसकी वजह से आप गंभीर बीमारी का शिकार हो सकते है। 


रिसर्च में सामने आया है की एटीएम मशीन के  की-पैड्स पर पब्लिक टॉयलेट सीट्स की तरह ही कीटाणु मौजूद होते हैं ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने एटीएम मशीन के और पब्लिक टॉयलेट के स्वैब्स लिए और उनकी तुलना की। 


दोनों स्वैब में ऐसे कीटाणु पाए गए जिनसे डायरिया जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती है माइक्रोबायलॉजिस्ट रिचर्ड हैसिंग ने बताया कि ये परिणाम देखकर वो चौंक गए एटीएम मशीन पर वैसे ही बैक्टीरिया थे जैसे एक पब्लिक टॉयलेट पर थे। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2XCtDJT

Related Posts:

0 comments: