गर्मियों में सड़क के किनारे तरबूजों की महक मुँह में पानी लाती है और लाल लाल तरबूज खाने की इच्छा सबकी होती है लेकिन क्या आप इन लाल तरबूज का सच जानते है।
लेकिन ये लाल तरबूज आपको ये खतरनाक बीमारी दे सकता है लाल दिखने वाला ये तरबूज बनावटी है ये बात खुद तरबूज वाले ने कुबूली है दरअसल ग्राहक को लुभाने के लिए तरबूज को लाल और मीठा बनाया जाता है।
तरबूज को लाल बनाने के लिए इसमें इंजेक्शन की सहायता से लाल रंग मिलाया जाता है जो खाने वाले को खतरनाक बीमारी की तरफ धकेल देते है और इसको मीठा बनाने के लिए इससमे चीनी का घोल मिला दिया जाता है।
थेरेसिल जिसका इस्तेमाल तरबूज को मीठा बनाने के लिए किया जाता है इस थेरेसिल में लाल रंग मिला दिया जाता है डॉक्टर्स के अनुसार ये सेहत के लिए काफी खतरनाक होता है।
इसलिए तरबूज खरीदते वक्त इसके लाल रंग पर मत जाइये ये आपके लिए खतरनाक भी हो सकता है खास तौर पर रेलवे स्टेशन के बाहर या भीड़ भाड़ वाले जगह पर बेचने वाले तरबूज से रहे सावधान ऐसे जगहों पर ही ये जहर खास तौर पर बेचा जाता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2VR66V7
0 comments: