फ्लोरिडा में रहने वाली एक 75 साल के व्यक्ति की उसीके पालतू जानवर ने जान ले ली ये पक्षी उड़ने में असमर्थ था।
घटना स्थल पर आयी पुलिस ने उस आदमी को बुरी तरह से जख्मी हालत में देखा जिसे पैरामेडिक्स द्वारा तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसकी चोटों के चलते मौत हो गई पुलिस अधिकारियो ने बताया की जब शुक्रवार को उन्हें मर्विन हाजोस नाम के बताये जा रहे आदमी के फार्म हॉउस पर बुलाया गया तो वह पर तुरंत पहुंचे।
वहाँ पर पहुंचने के बाद उन्होंने देखा की हाजोस के घर में कैसोवरी नाम का विशालकाय पक्षी मौजूद था कैसोवरीज एमुस की तरह का पक्षी होता है जो उड़ नहीं सकता और दुनिया में सबसे बड़ी पक्षी प्रजातियों में से एक है।
इसका वजन 60 किलो और ऊंचाई 6 फिट तक हो सकती है एक रिपोर्ट के अनुसार हमला करने वाले पक्षी के पंजे करीब चार इंच के खंजर के जैसे थे पुलिस का अनुमान है कि हाजोस किसी वजह से अपने घर में मौजूद इस पक्षी के सामने गिर पड़े होंगे और उसी समय उसने अपने पैने पंजो से हमला कर दिया होगा।
मर्विन अपने फार्म पर अन्य विदेशो पक्षियों के साथ कैसोवरी भी पालते है हादसे के समय वे पक्षियों को ब्रीडिंग के लिए ले जा रहे थे पुलिस की शुरूआती जाँच से तो यही लग रहा है की ये एक दुखद घटना थी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2ULnsX9
0 comments: