अगर आप भी लिखते है लेफ्ट हेंड से तो गजब की प्रतिभा के धनी है आप !!

हमारी दुनिया में वैसे तो राइट हैंड से काम करने वालों की बहुतायत है यहां तक कि राइट को सही और लेफ्ट को गलत के अर्थ में भी लिया जाता है


रिसर्च इस बात की ताकीद करती हैं कि लेफ्ट हैंड का इस्तेमाल करने वाले लोग ज्यादा प्रतिभावान होते हैं कई दिग्गज भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं जैसे- महात्मा गांधी, बराक ओबामा, अमिताभ बच्चन, बिल गेट्स, रतन टाटा, सौरभ गांगुली, सचिन तेंदुलकर, निकोल किडमैन, एंजेलीना जॉली तो आइए जानते है लेफ्ट हैंड से जुड़ी कुछ खूबियों के बारे में। 


क्रिकेट से लेकर तमाम दूसरे खेलों में लेफ्टी होने के अपने फायदे हैं लेफ्ट हैंड का इस्तेमाल करने वाले लोग बॉ‌‌क्सिंग, टेनिस जैसे खेलों में ज्यादा अच्छे होते हैं।   

Image result for left hath se likhna pic

लेफ्ट हैंडेड लोगों का आईक्यू लेवल अधिक होता है न्यूयॉर्क की सेंट लॉरेंस यूनिवर्सिटी की एक स्टडी के मुताबिक दायें हाथ के लोगों के मुकाबले बायें हाथ वालों का आईक्यू लेवल 140 से अधिक होता है। 

Related image

लेफ्ट हैंड से काम करने वाले लोग संवेदनशील होते हैं। 

Image result for left hath se likhna pic

जो लोग हमेशा ही लेफ्ट हैंड को उपयोग में लाते हैं उनके हाथों में गजब की तेजी होती है। 

लेफ्टी शख्स राइटी शख्स की तुलना में स्ट्रोक जैसी समस्या से जल्दी उबरने की क्षमता रखते हैं। 

वे तेजी से बदलती आवाजों को ज्यादा आसानी से सुन सकते हैं। 

लेफ्टी पैसा कमाने और खर्च करने के मामले में भी राइट हैडेंड लोगों से आगे रहते हैं। 



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2WhBEak

Related Posts:

0 comments: