हमारी दुनिया में वैसे तो राइट हैंड से काम करने वालों की बहुतायत है यहां तक कि राइट को सही और लेफ्ट को गलत के अर्थ में भी लिया जाता है
रिसर्च इस बात की ताकीद करती हैं कि लेफ्ट हैंड का इस्तेमाल करने वाले लोग ज्यादा प्रतिभावान होते हैं कई दिग्गज भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं जैसे- महात्मा गांधी, बराक ओबामा, अमिताभ बच्चन, बिल गेट्स, रतन टाटा, सौरभ गांगुली, सचिन तेंदुलकर, निकोल किडमैन, एंजेलीना जॉली तो आइए जानते है लेफ्ट हैंड से जुड़ी कुछ खूबियों के बारे में।
क्रिकेट से लेकर तमाम दूसरे खेलों में लेफ्टी होने के अपने फायदे हैं लेफ्ट हैंड का इस्तेमाल करने वाले लोग बॉक्सिंग, टेनिस जैसे खेलों में ज्यादा अच्छे होते हैं।


लेफ्ट हैंडेड लोगों का आईक्यू लेवल अधिक होता है न्यूयॉर्क की सेंट लॉरेंस यूनिवर्सिटी की एक स्टडी के मुताबिक दायें हाथ के लोगों के मुकाबले बायें हाथ वालों का आईक्यू लेवल 140 से अधिक होता है।

लेफ्ट हैंड से काम करने वाले लोग संवेदनशील होते हैं।

जो लोग हमेशा ही लेफ्ट हैंड को उपयोग में लाते हैं उनके हाथों में गजब की तेजी होती है।
लेफ्टी शख्स राइटी शख्स की तुलना में स्ट्रोक जैसी समस्या से जल्दी उबरने की क्षमता रखते हैं।
वे तेजी से बदलती आवाजों को ज्यादा आसानी से सुन सकते हैं।
लेफ्टी पैसा कमाने और खर्च करने के मामले में भी राइट हैडेंड लोगों से आगे रहते हैं।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2WhBEak
0 comments: