इस ट्रेन से आप कर सकते है बादलों में सफर ,यहाँ जाने कहा चलती है बादलों से भी ऊपर ट्रेन

क्या आप बादलों के ऊपर सफर करना चाहते है तो अर्जेंटीना की ‘ट्रेन टू द क्लाउड’में सफर कर सकते है। 


 अर्जेनटीना में समुन्द्र तल से चार हजार मीटर की ऊंचाई पर इंडीज पर्वत श्रृंखला से एक ऐसी ट्रेन गुजरती है जिसे  ‘ट्रेन टू द क्लाउड’ कहा जाता है ये रेल लाइन दुनिया के सबसे ऊँचे रेल रूटों में से एक है। 


 ये ट्रेन जब कुछ खास इलाको से गुजतरी है तो ऐसा मालूम पड़ता है की ये बादलों को चीर कर आगे बढ़ रही है असल में तब रेलवे लाइन के दोनों तरफ भारी बादल होते। 


है इस रेल रूट की शुरुआत अर्जेंटीना की सिटी ऑफ़ साल्टा से  होती है इसकी ऊंचाई  1,187 मीटर है ये रेलमाग वेळी डी लेर्मा से गुजरते हुए क्वेब्रेडा डेल टोरो से ला पोल्वोरिला वियाडक्ट पर खत्म होता है। 


 ट्रेन 16 घंटे के सफर में 217 किलोमीटर की यात्रा करती है जिसमे 3000 मीटर की चढ़ाई करती है इस मार्ग में ट्रेन 29 पुल और 21 टनल को क्रॉस करती है इस रेलमार्ग का निर्माण 1920 में हुआ था इस प्रोजेक्ट के हेड अमेरिकी इंजीनियर रिचर्ड फोन्टेन मरे थे। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2WUM4cc

Related Posts:

0 comments: